Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र : बहन और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से फेंका, 2 के शव बरामद

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक व्यक्ति ने अपनी बहन और उसकी चार बेटियों को अमृतसर से सहरसा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस से फेंक दिया जिससे मां-बेटी की मृत्यु हो गई

उप्र : बहन और उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से फेंका, 2 के शव बरामद
X

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक व्यक्ति ने अपनी बहन और उसकी चार बेटियों को अमृतसर से सहरसा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस से फेंक दिया जिससे मां-बेटी की मृत्यु हो गई। तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) के अनुसार एक परिवार के साथ एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी बहन और उसकी चार बेटियों को जान से मारने की नीयत से चलती ट्रेन से सीतापुर जिले में अलग-अलग स्थान पर जननायक एक्सप्रेस से फेंक दिया।

पल-पल मोड़ लेते इस संगीन मामले में अब तक माँ और एक बेटी का शव बरामद हो चुका है जबकि रामकोट इलाके में भवानीपुर रेलवे लाइन और उससे कुछ दूरी पर तीन बालिकाएं घायल अवस्था में मिली। घायल दो बहनों के बयान को आधार मान कर जीआरपी पुलिस ने बच्चियों के मामा और उसके साथी को आरोपी बनाया है।

उन्होंने बताया कि कल दोपहर रमईपुर हाल्ट के निकट एक बालिका का शव बरामद हुआ था, वहीं इस मामले में एक कड़ी उस वक्त और जुड़ गई जब कल देर रात महमूदाबाद क्षेत्र के बुलरामऊ गांव के निकट एक और बालिका खून से लथपथ बरामद हुई। लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज के ग्राम खररा के निकट रेलवे लाइन पर आज एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ। महमूदाबाद, रामकोट और मानपुर पुलिस ने जब जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस से सम्पर्क साधा तो इस मामले की सारी कड़ियाँ जुड़ती चली गई। बालिका और महिला की शिनाख्त ट्रेन से फेंकी गई महिला और उसकी बेटी के रूप की गई।

इस बीच, लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सौमित्र यादव अपनी टीम के साथ सीतापुर पहुँचे और सदर अस्पताल में भर्ती बालिकाओं से पूछताछ की। घायल बालिकाओं ने अपना नाम अल्बुन (06) और चार साल की सलीना बताया। घायल बालिकाओं ने आफरीन खातून को अपनी मां और अल्बुन को बहन के रुप में पहचाना है।

श्री यादव के निर्देश पर जीआरपी के थाना प्रभारी ने बच्चियों के बयान के आधार पर उसके मामा इकबाल और उसके साथी इजहार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस हत्यारोपी मामा, उसके साथी और बच्चियों के पिता की तलाश कर रही है। क्षेत्राधिकारी जीआरपी अशोक सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआपी खीरी के नेतृत्व में तीन उपनिरीक्षक और सिपाहियों की टीम को कल रात बिहार रवाना कर दिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बिहार के

मोतिहारी और बेतिया में तफ्तीश शुरू कर दी है। अल्बुन की मानें तो मोतिहारी के छौड़िया गाँव में उसका घर है, वहीं बेतिया के क्षेत्र में उसका ननिहाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

गौरतलब है कि कल तीन बालिकाओं के ट्रेन से फेंकने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें एक बालिका की मृत्यु हो गई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it