Begin typing your search above and press return to search.
उप्र : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मृत्यु, सौतेली मां पर हत्या का आरोप
त्तर प्रदेश में सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर की मृत्यु हो गई जिसका शव घर से बरामद किया गया है

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर की मृत्यु हो गई जिसका शव घर से बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी सदर अंकित कुमार ने आज यहां बताया कि इमलिया सुल्तानपुर इलाके के बेलगमा निवासी दिनेश के 14 वर्षीय पुत्र राज का शव कल रात उसके घर से बरामद किया गया। किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसके मामा ने थाने में तहरीर देते हुए राज की सौतेली माँ पर हत्या का आरोप लगाया है।
क्षेत्राधिकारी सदर अंकित कुमार का कहना है कि आशंका है कि बालक की बीमारी की वजह से मृत्यु हुई है लेकिन संदेह के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के मामा द्वारा लगाये गये आरोप की भी जांच की जा रही है।
Next Story


