उप्र : बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में करीब 28 वर्षीय लड़की मार्टिना गुप्ता की हत्या के आरोप में आज उसके पिता राकेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में करीब 28 वर्षीय लड़की मार्टिना गुप्ता की हत्या के आरोप में आज उसके पिता राकेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पिता ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। मार्टिना की मृत्यु को पहले आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन शक होने पर उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो वह टूट गया।
श्री कुमार ने बताया कि मृतका की माँ ने भी अपने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। उसी आरोप के आधार पर राकेश बाबू से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ कबूल दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार राकेश बाबू ने कबूल किया है कि वह अपनी बेटी की शादी के लिये लड़का देख रहा था। एक-दो स्थानों पर बात पक्की भी हो गई थी लेकिन मार्टिना शादी से लगातार इन्कार कर रही थी। इसलिये गुस्से में आकर कल सुबह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि पीजीआई क्षेत्र में एल्डिको कालोनी के अभिषेकपुरम में मार्टिना की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। उसके शरीर में पांच गोलियां लगी थीं। परिजनों ने पहले इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन पांच गोलियां लगने की वजह से पुलिस इसे संदिग्ध मान रही थी।


