उप्र : जयंती पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवर्तन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवर्तन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने व्यक्तिगत ट्वीटर एआउंट पर भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धाजंलि दी।
परिवर्तन चौक पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "नेताजी ने कहा था कि भारत एक जमीन का टुकड़ा नहीं, यह जीती जागती जीवंतता बसती है। नेताजी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका कृतित्व और मंत्र युवकों को अपनी राष्ट्रीयता के लिए प्रेरित कर रहा है।"
योगी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट पर भी नेताजी बोस को नमन करते हुए लिखा कि 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा..! जय हिन्द। इन नारों से देश को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। आज भी युवा उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं।'
जयंती कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव और महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं।


