उप्र : 8 शराब तस्कर गिरफ्तार, 500 पेटी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने आज आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी करके लायी गयी 500 पेटी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 45 लाख रूपये आंकी गई है

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ पुलिस ने आज आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी करके लायी गयी 500 पेटी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 45 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाघराय थाने की पुलिस को हरियाणा से तस्करी कर शराब लाये जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने बिहार पावर हॉउस के पास शराब लदे ट्रक चालक इंदौर निवासी शंकर लाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने ट्रक के साथ चल रहे पिकअप वाहन चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 45 लाख रूपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी चालक शंकर लाल की निशानदेही पर प्रतापगढ़ निवासी तस्कर गिरोह के सात सदस्यों डिम्पल सिंह, सफर खान, पप्पू, घिस्सू ,गणेश, सुभाष और बलबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि यह शराब नगर निकाय के चुनाव के दौरान खपाने के लिए लायी गयी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


