उप्र : शराब पीने से 3 की मौत, 2 भर्ती
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के देवा कोतवाली इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने व दो लोगों की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के देवा कोतवाली इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने व दो लोगों की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक देवा कोतवाली क्षेत्र के ढिंढोरा गांव मंगलवार देर रात गांव के कई लोगों ने शराब पी। जिसके बाद उन लोगों की हालत बिगड़ गई। लोगों की हालम बिगड़ने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से तीन लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें देर रात लखनऊ रेफर किया गया था जहां इनकी मौत हो गई। वहीं दो का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
मृतकों में देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 22 वर्षीय उमेश पुत्र राम हरख, ग्राम जसनवारा निवासी 52 वर्षीय माता प्रसाद व देवगांव निवासी 28 वर्षीय नौमीलाल गौतम है। वहीं मृतक माता प्रसाद के पुत्र अनिल गौतम व सलारपुर निवासी सतनाम पुत्र मणिलाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
उधर लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई है। लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि शराब पीने से तीन की मौत हुई। अन्य तीन की ठंड की वजह से मौत होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अभी तक जहरीली शराब होने की पुष्टि नहीं की है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि तीन की मौत जहरीली शराब से हुई है जबकि तीन की ठंड से, फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है या कोई और कारण के चलते।


