उप्र : 50 लाख की रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 5,500 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट लीटर के साथ दो तस्करों को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है

लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 5,500 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट लीटर के साथ दो तस्करों को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बुधवार को बताया, "शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही एसटीएफ की कानपुर फील्ड इकाई के उप निरीक्षक घनश्याम यादव की टीम को मंगलवार शाम को खबर मिली कि शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली रेक्टीफाईड स्प्रिट हरियाणा से लाकर कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बाबा ढाबा व एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एक डीसीएम ट्रक में लाई गई है।"
एसएसपी ने बताया, "इस सूचना पर एसटीएफ ने सचेंडी थाना में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा और डीसीएम ट्रक सहित दोनों बदमाशों साहिल और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। डीसीएम से 100 ड्रमों में भर कर रखी गई 5500 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रिट बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।"
उन्होंने बताया, "पूछताछ में पता चला कि साहिल डीसीएम चालक व मालिक है, जो काफी दिनों से इस तस्करी के धंधे में लिप्त है।"
पूछताछ में साहिल ने बताया कि बरामद रेक्टीफाइड स्प्रिट सोनीपत से लाई गई है, जिसे राकेश नामक व्यक्ति ने लोड कराया था। इस माल की सप्लाई उसे कानपुर नगर में प्रधान नामक व्यक्ति को देनी थी। टीम अब प्रधान की तलाश में जुटी है।


