अज्ञात बदमाशों ने भट्ठा मालिक को मारी गोली, मौत
मोदीनगर के थाना क्षेत्र के ग्राम बुदाना के निकट अज्ञात बदमाशों द्वारा विजय फफराना को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया

गाजियाबाद। मोदीनगर के थाना क्षेत्र के ग्राम बुदाना के निकट अज्ञात बदमाशों द्वारा विजय फफराना को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना लगभग रविवार साढ़े आठ बजे की है। आप को बता दे कि मृतक विजय फफराना का आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब विजय फफराना स्थानीय जीवन हॉस्पिटल से खांसी की दवा लेकर अपने अपने भट्ठे पर जा रहा था कि रास्ते में ग्राम बुदाना के निकट बदमाशों ने अपनी गाड़ी सड़क पर तिरछी लगा कर खड़ी कर दी, जैसे ही विजय फफराना की गाड़ी बदमाशों की गाड़ी पास आई वैसे ही बदमाशों ने अपनी गाड़ी स्टार्ट करके थोड़ा आगे बढ़ा दी।
जिससे विजय फफराना की गाड़ी रूक गई उसने गाड़ी का शीशा उतार कर गाड़ी को पीछे करने को कहा इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने विजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, उसे गंभीर अवस्था में जीवन हॉस्पिटल में लाया गया यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हुआ है कि विजय फफराना को लगभग पन्द्रह गोलियां शरीर में लगी है। पुलिस ने विजय फफराना के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच गहनता से कर रही है और बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।


