कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज की सड़क को डेढ़ माह बंद करने का यूपी ने दिल्ली पुलिस से किया आग्रह
दिल्ली से नोएडा व एनसीआर की आवाजाही आने वाले दिनों में परेशानी पैदा कर सकती है
नई दिल्ली। दिल्ली से नोएडा व एनसीआर की आवाजाही आने वाले दिनों में परेशानी पैदा कर सकती है। राजधानी के दक्षिणी पूर्वी जिले में नोएडा, फरीदाबाद के बीच संपर्क मार्ग पर बने कालिंदीकुंज का पुल उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ माह के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल कालिंदी कुंज बांध के 27 फाटक में से 18 फाटक बदलने का काम चल रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग चाहता है कि 22 सिंतबर से कालिंदी कुंज-दिल्ली से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को बंद कर दिया जाए।
अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग पर भारी मशीनों को लगाकर फाटक बदलने का काम किया जाएगा इसी लिए यह आग्रह किया है कि यहां यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रबंध किए जाएं। इसके बाद ही दिल्ली यातायात पुलिस इस रास्ते को पूरा बंद कराने के पक्ष में सामने आ गई है।
हालांकि अभी तक अंतिम तारीख के बारे में लोक निर्माण विभाग और दिल्ली पुलिस को लेकर आपसी सहमति नहीं बनी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फाटक बदले जाने का काम दशहरे के बाद रखा जाए, क्योंकि इसके बाद लोगों को यातायात जाम की स्थिति से गुजरना होगा, क्योंकि इसके लिए रूट बदले जाएंगे।
चूंकि 21 सितम्बर को नवरात्र शुरू होने के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा और ऐसे में लोगों की आवाजाही व दिल्ली में यातायात भी बढ़ जाएगा। नवरात्रि और उसके बाद दशहरा व फिर दीपावली, छठ का पर्व आ जाएगा।
ऐसे में दिल्ली पुलिस नहीं चाहती कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े, फिर त्योहारी सीजन के चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहेगी। इसीलिए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह काम दशहरे के बाद शुरू किया जाए।


