दो शातिर वाहन चोर दबोचे 18 मोटरसाइकिल बरामद
शहर में चोरी, लूट की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। थाना सिहानी गेट पुलिस ने वहां चोरी की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है

गाजियाबाद। शहर में चोरी, लूट की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। थाना सिहानी गेट पुलिस ने वहां चोरी की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 चोरी की बाइक ओर सात इंजन, 2 चाकू बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप निवासी थाना जेवर नोएडा, नेमसिंह निवासी थाना इगलास जनपद शातिर किस्म के चोर है, इनके खिलाफ पूर्व में भी कई चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज है। यह कई जगहों से वाहन चोरी कर कम दामों में बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के पास से वाहन चोरी के लिए रखे गए चाकू भी बरामद की गई है। एस पी सिटी ने बताया कि यह दोनों बहुत ही शातिर किस्म के वाहन चोर है और यह दोनों एनसीआर से अस्पतालों, बाज़ारो, घरो के सामने खड़ी बाइक का मास्टर चाबी से ताला तोड़कर उसको चुरा के ले जाते थे और कही पार्किंग व झुग्गी झोपड़ी में खड़ी कर देते थे और कुछ दिनों बाद बाइक के लिए ग्राहक मिलने पर उसको सस्ते दामों पर बेच देते थे और जो बाइक नहीं बिकती थी उनको वो कबाड़े में कटवा देते थे। इन बाइक को बेचकर उन पैसों से मौज मस्ती करते थे। फिलहाल इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


