Begin typing your search above and press return to search.
एयर इंडिया विमान के उड़ान में देरी होने पर तीन कर्मचारी निलंबित, पायलट को मिली चेतावनी
एयर इंडिया की दिल्ली- विजयवाड़ा उड़ान एआई 459 के बुधवार को विलंब होने पर एयरलाइंस ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है तथा पायलट को चेतावनी दी है

नयी दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली- विजयवाड़ा उड़ान एआई 459 के बुधवार को विलंब होने पर एयरलाइंस ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है तथा पायलट को चेतावनी दी है। विमान में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी यात्रा कर रहे थे।
एयरलाइंस के बयान में कहा गया है कि पूरी गफलत के लिए तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही 15 मिनट देर से रिपोर्ट करने वाले कमांडर पायलट को चेतावनी दी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि उड़ान में देरी से परेशान यात्रियों ने श्री राजू से शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने एयर इंडिया के सीएमडी को फोन किया। अंततः करीब डेढ़ घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरी।
Next Story


