Top
Begin typing your search above and press return to search.

डाक्टर्स कॉलोनी में चोरों का धावा

शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात आमाखेरवा स्थित डॉक्टर्स और नर्स कॉलोनी को चोरों ने निशाना बनाया

डाक्टर्स कॉलोनी में चोरों का धावा
X

नकदी सहित 5 लाख का सामान पार
मनेंद्रगढ़। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात आमाखेरवा स्थित डॉक्टर्स और नर्स कॉलोनी को चोरों ने निशाना बनाया। यहां पर चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों से सामान समेट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।

थाना क्षेत्र में पहली चोरी की घटना आमाखेरवा नर्स कॉलोनी वार्ड क्र. 22 निवासी अनिल उपाध्याय के घर की है। उनकी पत्नी बच्चों के साथ 8 मार्च की रात अपने मायके गई थी। जबकि 9 मार्च को सुबह अनिल शटल ट्रेन से दुकान के सामान की खरीदी करने कटनी गया था।

सुबह 5.30 बजे घर लौटे तो कमरों व आलमारियों के ताले तोड़कर रुपए व गहने चोरी कर लिए गए थे। दूसरी घटना इसी कॉलोनी निवासी सेंट्रल हॉस्पीटल में कार्यरत पूजा सिंह 10 मार्च की सुबह 8.30 बजे ड्यूटी कर वापस अपने घर लौटीं तो आलमारी में रखा सामान चोरी था। तीसरी घटना में सेंट्रल हॉस्पिटल के मैनेजर श्रीधर जिनका वर्तमान में ओडिशा तबादला हुआ है और वे वहीं गए हुए हैं, लेकिन उन्होंने अभी अपना आवास खाली नहीं किया है। उनके यहां भी चोरी होना बताया जा रहा है।

पुलिस पड़ताल कर रही है। जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।
आमाखेरवा क्षेत्र में डॉक्टर्स और नर्स कॉलोनी में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वॉयड और अंबिकापुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एल. किसपोट्टा की मदद ले रही है। शनिवार दोपहर 12.30 बजे पुलिस डॉग के साथ मिकी कॉलोनी पहुंची। इसके बाद ही कॉलोनी से सटी बस्ती में कौशल्या नामक महिला के निवास के पास जाकर ठहर गया और घर के आसपास मंडराने लगा।

जिस महिला के घर के सामने जाकर डॉग ठहरा है जानकारी के अनुसार पूर्व में चोरी की कई वारदात में उक्त महिला का शामिल होना पाया गया है। उन्होंने घर की साफ-सफाई के लिए राधा नामक एक युवती को लगाया है। राधा ने बताया कि शनिवार दोपहर वह घर की साफ-सफाई करने पहुंची तो दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था और ताला नीचे गिरा था। अंदर जाकर देखने पर दो अलग-अलग कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी और सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। मकान मालिक के यहां नहीं होने से चोरी गए सामान का अभी पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार दूरभाष पर उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। कॉलोनी में स्थित जिन तीन घरों में चोरी की वारदात सामने आई है उन घरों से चंद कदमों की दूरी पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नगर निरीक्षक विमलेश दुबे व 18वीं बटालियन के एसपी निवास करते हैं, बेखौफ चोरों ने आला-अधिकारियों के घरों के आसपास एक ही रात में तीन घरों में धावा बोलकर न केवल अपनी दिलेरी दिखाई है, बल्कि कानून व्यवस्था को भी चुनौती दी है। बहरहाल पुलिस गहराई से मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

चोरों ने अनिल उपाध्याय के यहां से आलमारी के लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात मंगलसूत्र, हार, 3 जोड़ी कान का सेट, 2 नग अंगूठी,2 चेन, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, 4 जोड़ी कंगन, 50 ग्राम वजन के चांदी के 2 सिक्के व 10 ग्राम वजन के चांदी के 4 सिक्के समेत लगभग 4 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। जबकि दूसरी घटना में पूजा सिंह के यहां हुई चोरी में बताए अनुसार सोने का मंगलसूत्र, 3 सोने की अंगूठी, एक नग सोने का कान का सेट, नाक की कील 7 नग, 5 जोड़ी पायल व 15 हजार रुपए गायब थे।

आरक्षक की बाइक ले गए चोर
नागपुर चौराहा, 11 मार्च (देशबन्धु)। इन दिनों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं । बीते शुक्रवार रात नागपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक रोशन एक्का की बाइक क्रमांक सीजी 13 यूबी 3179 को ग्राम सेमरा में घर के सामने से चोरी हो गई। इसके पहले नागपुर के चिरमिरी रोड स्थित सियाशरण साहू की बाइक को घर के बाउंड्री के अंदर से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

नागपुर के मनेंद्रगढ़ रोड से बाल गोविंद जायसवाल के घर के सामने खड़ी जेसीबी का ताला तोड़कर 70 लीटर डीजल एवं चिरमिरी रोड पर खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल की चोरी भी की गई ।इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं। लगातार हो रही चोरियों से आमजन में भय है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it