न्याय पाने माँ के साथ थाने का चक्कर लगा रही पीड़िता
कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम कर्रा सिंघिया निवासी विजेता महंत पिता दुबराज दास महंत अपनी माँ बृंदा महंत के साथ न्याय की आस में कटघोरा थाना का चार दिन से चक्कर काट-काट कर हताश व परेशान हो चुकी है

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम कर्रा सिंघिया निवासी विजेता महंत पिता दुबराज दास महंत अपनी माँ बृंदा महंत के साथ न्याय की आस में कटघोरा थाना का चार दिन से चक्कर काट-काट कर हताश व परेशान हो चुकी है लेकिन अब तक इन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।
पीड़िता विजेता महंत ने बताया कि 15 फ रवरी 2017 को सामाजिक रीति-रिवाज के साथ उसका विवाह ग्राम नरईबोध गेवरा निवासी शेखर महंत पिता जुगुल दास के साथ हुआ था। शादी पश्चात ससुराल पक्ष द्वारा पीड़िता को चरित्रहीन करार दे कर प्रताड़ित किया जाने लगा।
शादी के महज 20 दिन पश्चात पीड़िता को लांछन लगाते हुए ससुराल पक्ष के लोग उसे मायके छोड़ आये। सामाजिक रूप से इस मसले को सुलझाने का प्रयास किया गया किंतु पीड़िता को अपनाने से इनकार कर दिया गया। वर्तमान में पीड़िता के पति द्वारा ग्राम डोंगरी मुढाली निवासी गोरेदास की पुत्री के साथ विवाह रचाया जा रहा है।
इसकी सूचना पीड़ित परिवार को लगने पर ससुराल के सदस्यों से संपर्क कर बिना तलाक दूसरी शादी किये जाने पर आपत्ति जताई पर ससुराल पक्ष नहीं माना। पीड़िता विजेता महंत अपनी माँ व भाई गोपी महंत के साथ 18 जनवरी को कटघोरा थाना पहुँची व लिखित आवेदन दे कर न्याय चाहा। पुलिस ने पीड़िता व ससुराल पक्ष के लोगों का बयान दर्ज तो किया लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है।


