'रेस 3' के पहले गाने की शूटिंग हुई शुरू
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की टीम ने फिल्म के पहले गाने की शूटिंग शुरू कर दी है

मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की टीम ने फिल्म के पहले गाने की शूटिंग शुरू कर दी है।
निर्माता रमेश तौरानी ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें वह फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ नजर आ रहे हैं। रेमो तस्वीर में क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं।
Shooting our first song on #race3 with my Director and the best Choreographer in the country @remodsouza @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @thedeol @ShahDaisy25 @Saqibsaleem @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/HhE0Whx9Ub
— Ramesh Taurani (@RameshTaurani) January 9, 2018
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरे निर्देशक व देश के सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक के साथ 'रेस 3' के पहले गाने की शूटिंग। रेमो डिसूजा, सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम।"
सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले तौरानी द्वारा बनाई जा रही 'रेस 3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।


