हितग्राही को भनक नहीं, निकल गई इंदिरा आवास की राशि
कोरबा विकासखण्ड के वनांचल लेमरू अंतर्गत ग्राम कांटाद्वारी में एक महिला ने अपने नाम की इंदिरा आवास राशि डकारने की शिकायत की है।

एक ही दिन में 5 बार खाता से निकाली गई रकम
कोरबा-लेमरू। कोरबा विकासखण्ड के वनांचल लेमरू अंतर्गत ग्राम कांटाद्वारी में एक महिला ने अपने नाम की इंदिरा आवास राशि डकारने की शिकायत की है। ग्राम कांटाद्वारी में निवासरत पनियासो पति स्व. बंधुराम ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि इंदिरा आवास के लिए राशि स्वीकृति की जानकारी उसे लेमरू निवासी राजा खान के द्वारा दी गई थी।
देवपहरी निवासी बंटी मिश्रा के द्वारा महिला और उसके भतीजे को इंदिरा आवास राशि प्राप्त करने खाता खोलने एक्सिस बैंक कोरबा लाया गया। यहां पनियासो बाई का खाता खुलवाया गया जिसका नंबर 916010057036037 है।
उक्त बैंक खाते से उसकी बिना अनुमति के 48 हजार रुपए का आहरण कर लिया है। महिला का कहना है कि 8 मई 2017 को पांच बार उसके खाते से रकम आहरित की गयी है। बैंक से उसे खाता खोलते समय एटीएम कार्ड व पासबुक भी प्रदान नहीं किया गया था।
महिला ने जानकारी चाहने पर बैंक प्रबंधन पर भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत कर संबंधित व्यक्ति द्वारा उसकी राशि आहरित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक से की है।


