‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ के सदस्यों का धन्यवाद: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्यात नियंत्रण के लिए ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ में भारत को शामिल किए जाने का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इस समूह के अन्य सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्यात नियंत्रण के लिए ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ में भारत को शामिल किए जाने का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इस समूह के अन्य सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है।
मोदी ने अाज कहा कि यह घटनाक्रम भारत की अप्रसार की नीति का पुख्ता सुबूत है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में ट्वीट कर ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ के सदस्यों का धन्यवाद किया।
I thank Australia and other members of the Australia Group for export control for supporting India's entry in it.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2018
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था(एमटीसीआर), वासेनार अरेंजमेंट और अब ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ में भारत की सदस्यता, भारत की मजबूत अप्रसार नीति और वैश्विक शांति तथा सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ”
Over the last two years, India’s membership of MTCR, Wassenaar Arrangement & Australia Group reaffirms India's strong non-proliferation credentials & also our commitment to global peace and security.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2018
गौरतलब है कि आंतरिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भारत शुक्रवार को विशिष्ट ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ में शामिल हुआ था। इससे परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) में भारत के सदस्यता हासिल करने के दावों को बल मिलेगा। ‘ऑस्ट्रेलिया ग्रुप’ में शुरुआत में 15 सदस्य थे। लेकिन अब इसमें यूरोपीय संघ के सभी 28 देशों के अलावा यूक्रेन और अर्जेंटीना सहित कुल 43 सदस्य हैं।


