Top
Begin typing your search above and press return to search.

ताजमहल देख बच्चे हुए रोमांचित

  शहर के ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु आगरा,  दिल्ली, जयपुर, पुष्कर, अजमेर ले जाया गया जहां बच्चों ने एैतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया

ताजमहल देख बच्चे हुए रोमांचित
X

गौरेला। शहर के ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु आगरा, दिल्ली, जयपुर, पुष्कर, अजमेर ले जाया गया जहां बच्चों ने एैतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया। आगरा के ताजमहल के सुन्दरता को देखकर बच्चे रोमांचित हो गये। वही आगरा किले में मुगल समय की शासन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और किले की सुन्दरता का आनन्द लिया।

आगरा से दिल्ली, जयपुर, अजमेर, पुष्कर की यात्रा वातानुकुलित बस के द्वारा की गई जिससे बच्चों के द्वारा यात्रा के दौरान आगरा, दिल्ली में हो रहे कोहरे का भी आनंद लिया और दिल्ली पहुँचकर बच्चों ने लाल किला, सांसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, कुतुबमीनार लोटस टैम्पल और गांधी जी की समाधि का भ्रमण किया बच्चों के लिये दिल्ली में शॉपिंग के लिए भी समय निकाला गया जिसका बच्चों ने आनंद भी लिया।

दिल्ली से जयपुर की यात्रा काफी सुखद रही बच्चों ने रास्ते में अपने अनुभव सबके साथ साझा किये जयपुर पहुंचकर बच्चों ने अजमेर का किला, जन्तर-मंतर, हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल और राजस्थानी कल्चर का आनंद लिया और राजस्थानी सामानों की जमकर खरीदारी की गई।

पुष्कर में भगवान ब्रम्हा देव के मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया अजमेर में हजरत ख्वाजा मुइनउद्दीन चिस्ती की दरगाह में बच्चों ने चादर चढ़ाकर अपने अच्छे भविष्य के लिए दुआये मांगी। शैक्षणिक भ्रमण 3 जनवरी से 9 जनवरी तक रहा। बच्चों ने भ्रमण के दौरान की गई रहनेए खाने और वाहन की व्यवस्था की सराहना की और सभी ने भ्रमण इन्चार्ज और मैनेजमेन्ट को भ्रमण के दौरान दी गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it