पूर्वी गोता में सीरियाई सरकार का हमला, 30 की मौत
दमिश्क के बहारी इलाके स्थित विद्रोही बहुल पूर्वी गोता में सीरियाई सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए

दमिश्क। दमिश्क के बहारी इलाके स्थित विद्रोही बहुल पूर्वी गोता में सीरियाई सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। ब्रिटेन के युद्ध निगरानी समूह ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था (एसओएचआर) ने कहा कि शासन ने जमाल्का क्षेत्र से अपने घरों को छोड़कर पूर्वी गोता के हज्जा की ओर जा रहे नागरिकों को अपना निशाना बनाया। पूर्वी गोता इस्लामी विद्रोही समूह अल-रहमान कोर द्वारा नियंत्रित है और सरकारी बलों से लड़ रहा है।
एसओएचआर ने कहा कि कफ्र बतना को निशाना बनाकर भी बमबारी की गई, जहां शुक्रवार को रूस ने 64 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
निगरानी संस्था के मुताबिक, पूर्वी गोता में 18 फरवरी को हिंसा बढ़ने के बाद से 271 नाबालिगों और 173 महिलाओं समेत कुल 1,394 लोगों की जान जा चुकी है।


