अमेरिका यात्रा स्थगित करें मुख्यमंत्री : अजय सिंह
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के एक तिहाई जिलों में गंभीर सूखे के संकट को ध्यान में रखते हुए वे अमेरिका यात्रा और पर्यटन उत्सव स्थगित करें

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रदेश के एक तिहाई जिलों में गंभीर सूखे के संकट को ध्यान में रखते हुए वे अमेरिका यात्रा और पर्यटन उत्सव स्थगित करें।
नेता प्रतिपक्ष कार्यालय द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अमेरिका यात्रा के दौरान ऐसा कोई महत्वपूर्ण अवसर नहीं है, जिसके चूक जाने पर प्रदेश का अहित हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पर्यटन उत्सव को मनाने के अवसर आगे भी रहेंगे। श्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश के लाखों किसान सूखे के संकट से जूझ रहे हैं।
इस संघर्ष से हार गए किसान आत्महत्या के लिए प्रेरित हो रहे हैं। यह वह समय है जब प्रदेश सरकार उन्हें राहत दे और उनकी पीड़ा को हरने का प्रयास करे।
नेता प्रतिपक्ष ने भावांतर योजना को किसानों के साथ छलावा बताते हुए कहा है कि उन्हें ऐसी मदद दी जाए, जिससे वे संकट की इस घड़ी का सामना कर सकें।


