स्काउट गाइड कैंप में छात्र सीख रहे हैं जीवन जीने की कला
मंगलमय इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के शिक्षा संकाय में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड शिविर का विधिवत शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन अनुज मंगल, स्काउट गाइड प्रशिक्षक

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के शिक्षा संकाय में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड शिविर का विधिवत शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन अनुज मंगल, स्काउट गाइड प्रशिक्षक शिवकुमार, सैफाली व शिक्षा संकाय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती मां की वन्दना की गई। प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि तीन दिवसीय शिविर में उनको आत्म-विश्वास, आत्म अनुभव, व्यक्तित्व परिष्कार, नेतृत्व करना आदि सिखाया जाएगा व आनन्द व उल्लास का अनुभव करेंगे। प्रशिक्षक शिवकुमार ने बताया कि इस शिविर में छात्रों को आत्म परिवर्तन करने का अवसर सुलभ होगा।
इस शिविर में छात्र जीवन जीने की कला सीखेंगे तथा खेल के माध्यम से विभिन्न जानकारियां छात्रों को दी जायेंगी। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मूर्वी सिंह राठौर ने किया। उक्त अवसर पर डॉ. मनोरमा, गीता चौधरी, डॉ. निखत जुलेखा, डॉ. गुंजन, सुनील कुमार, डॉ. सचिन कुमार आदि ने सहयोग किया।


