फर्जी चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
मध्यप्रदेश में फर्जी चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए जिला कलेक्टरों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जाएगा

भोपाल। मध्यप्रदेश में फर्जी चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए जिला कलेक्टरों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव वित्त ए पी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में तय हुआ कि केन्द्र और राज्य सरकार के विभाग समन्वय के साथ इन कम्पनियों के खिलाफ प्रभावी कार्य करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह के के सिंह भी मौजूद थे।
बैठक में श्री श्रीवास्त्व ने कहा कि फर्जी कम्पनियों के प्रलोभन में मुख्य रूप से ग्रामीण और निर्धन वर्ग के लोग आते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता के लिए पोस्टर्स का सहारा लिया जाए। बैठक में बताया गया कि मई-2017 के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को प्रदेश में 48 शिकायतें मिली थीं।
यह सब शिकायतें ऑनलाइन ही प्राप्त हुईं। ज्यादातर शिकायतें इंदौर, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, रायसेन और ग्वालियर से प्राप्त हुई।
बैठक में कतिपय सहकारी संस्थाओं द्वारा भी गैर-वैधानिक तरीके से कार्य किए जाने के बारे में शिकायतें मिली हैं। इस संबंध में आयुक्त सहकारी संस्था को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।


