स्टीव बैनन ने ट्रंप विरोधी टिप्पणी के लिए मांगी माफी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बैनन ने उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बैनन ने उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है जिसमें उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड जूनियर को 'विश्वासघाती और देशद्रोही' कहा था।
बैनन की इस टिप्पणी का जिक्र माइकल वुल्फ की किताब 'फायर एंड फ्यूरी : इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' में तब आता है, जब वह जून 2016 में ट्रंप के बेटे और रूसियों के एक समूह के बीच हुई बैठक के बारे में बताते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार श्री बैनन ने कहा कि श्री ट्रम्प, जूनियर ट्रंप दोनों देशभक्त और अच्छे आदमी हैं। उन्होंने अपने पिता और उनके एजेंडे के लिए अनवरत कार्य किये हैं जिसने हमारे देश को बदलने में मदद की है।
उन्होंने कहा मेरी टिप्पणी पॉल मानाफोर्ट पर थी जो कि अनुभवी और पेशेवर हैं। वह जानते थे कि रूसी कैसे काम करते हैं। उन्हें पता होना चाहिए था कि रूसी धोखेबाज तथा शातिर हैं और हमारे दोस्त भी नहीं है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद बैनन ने अपना 'मानसिक संतुलन खो दिया है।


