Begin typing your search above and press return to search.
श्रीनगर : 2 हिजबुल भूमिगत कार्यकर्ता गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के दो भूमिगत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के दो भूमिगत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हंदवारा से गिरफ्तार हुए वाहिद अहमद भट्ट और मोहम्मद शफी मीर के पास से दो ग्रेनेड बरामद किए गए है।
भूमिगत कार्यकर्ताओं को सुरक्षा बलों द्वारा ओडब्ल्यूजी कहा जाता है। वे अपने ठिकानों को व्यवस्थित कर और सुरक्षा बलों नजर रखकर आतंकवादियों की मदद करते हैं।
Next Story


