कश्मीर में हिमपात, जी-गली एवं फिरकियान दर्रा बंद
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह ताजा हिमपात के कारण साधना टॉप, जी-गली एवं फिरकियान दर्रा को बंद कर दिया गया जिससे दूर दराज के गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज सुबह ताजा हिमपात के कारण साधना टॉप, जी-गली एवं फिरकियान दर्रा को बंद कर दिया गया जिससे दूर दराज के गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से तीन ओर से घिरे सीमावर्ती शहर गुरेज को जोड़ने वाला राजदान दर्रा बर्फ जमा होने तथा फिसलन के कारण पिछले सप्ताह से बंद है।
कुपवाड़ा से पुलिस नियंत्रण कक्ष(पीसीआर) अधिकारी ने बताया कि आज सुबह उत्तर कश्मीर के ऊपरी भागों में हिमपात हुआ जिससे कुपवाड़ा को विभिन्न इलाकों से जोड़ने वाली सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि साधना टॉप, जी-गली तथा फिरकियान में ताजा हिमपात से तीन से चार इंच बर्फ जम गया। सड़क पर फिसलन के कारण करन, कर्नाह, माचिल, तंगधार तथा अन्य दूर दराज के गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर एहतियात के तौर पर यातायात रोक दी गयी।
माैसम विभाग ने कल शाम 24 घंटे के लिए जारी सूचना में फिरकियान, जी-गली, कुपवाड़ा-चौकिबल तथा तंगधार में मध्यम स्तर का हिमस्खलन की चेतावनी दी है।


