सीता हरण के साथ महिला सुरक्षा पर दिलवाई शपथ
रामलीला में रावण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने के बाद सीता हरण की लीला के बाद युद्ध का रोमांच आने लगा है

नई दिल्ली। रामलीला में रावण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने के बाद सीता हरण की लीला के बाद युद्ध का रोमांच आने लगा है। दिल्ली की रामलीलाओं में आज जटायु युद्ध, रावण द्वारा सीता हरण के साथ कई स्थानों पर महिलाओं की रक्षा की शपथ भी दिलवाई गई। वहीं लाल किले पर आयोजित होने वाली नव श्री धर्मिक लीला भरत, शत्रुघ्न की अयोध्या वापसी, भरत कैकई संवाद, भरत का राम को मनाने चित्रकूट जाना, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, राम लक्ष्मण का वापस कुटिया आना, सीता को ना पाकर सीता की खोजने की लीला का मंचन किया गया।
फैशन डिजाइनर सीता, महिला सुरक्षा के हक पर बोली
कमेटी के प्रधान हरि चंद्र अग्रवाल ने बताया किसीता द्वारा राम की आज्ञा से अग्नि में प्रवेश करना तथा सीता की छाया का वापस आना, मायामृग का सीता को लुभाना, राम का मृग के पीछे जाना, रावण का साधु वेश में सीता को हरना, जटायु रावण युद्ध जैसे संवाद को आधुनिक तरीके से दिखाया गया।
शिव शक्ति रामलीला दशहरा कमेटी दक्षिणपुरी के ओपी अरोड़ा, मुकेश ने बताया कि आज सीता हरण के साथ ही युवाओं को यह शपथ दिलवाई गई कि वे महिलाओं की रक्षा करेंगे। दिल्ली कैंट की रघुनंदन लीला समिति के मंच पर भी आज सीता हरण तक मंचन किया गया। सनातनधर्म लीला समिति के मंच पर फैशन डिजाइनिंग कर रही सोनिया सीता हरण पर मानती हैं कि ये हालात आज भी देश व दिल्ली में हैं इसलिए हमें समाज को यह संदेश देना चाकिए वे महिलाओं का सम्मान करें।
मनोज तिवारी बने अंगद
करोल बाग के श्रीराम वाटिका में रामलीला के छटवे दिन इंद्र के पुत्र जयंत का प्रसंग, सीताहरण पर दर्शकों ने रावण के आतंक को देखा तो वहीं सूपर्णखा की नाक कटने समेत अन्य दृश्यों पर खूब ठहाके भी लगाए। रामलीला के निर्देशक राजेश गुप्ता बताते हैं कि पिछले दस साल से राम की भूमिका निभा रहे मोनू पेशे से एक व्यापारी हैं और सूर्पणखा का किरदार करने वाली नंदनी पेशे से एक गायिका हैं लेकिन लीला में उनकी लगन प्रेरणादायक है।
रामलीला मैदान में आयेाजित हो रही श्री धार्मिक रामलीला, श्री धार्मिक लीला लाल किला, लव कुश रामलीला कमेटी में मनोज तिवारी सहित कई अभिनेता भी मंचन करने पहुंचे।


