सिद्धार्थनगर: नमक और चावल की खेती को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ मंजूर
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत काला नमक चावल की खेती को बढ़ावा

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत काला नमक, चावल की खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंजूर 20 करोड़ में से 12 करोड़ रुपए बजहा सागर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण। आठ करोड़ रुपए मझौली सागर के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी खरीफ सीजन में जिले के 20 फीसदी भूभाग पर काला नमक धान की खेती की योजना तैयार कर ली गई है जबकि चरणबद्ध तरीके से आगामी पांच सालों में जिले के 45 प्रतिशत भूभाग पर काला नमक की खेती करने की योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि काला नमक चावल की खुशबू लौटाने के लिए उसकी हाइब्रिड प्रजाति की जगह पुरानी परंपरागत प्रजाति की खेती को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है।


