15 जुलाई को पटना में जीएसटी पर सेमिनार
बिहार की राजधानी में 15 जुलाई को जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्व उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई विधायक आमंत्रित किए गए है

पटना। बिहार की राजधानी में 15 जुलाई को जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्व उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई विधायक आमंत्रित किए गए हैं। सेमिनार अंग्रेजी शिक्षण संस्थान ब्रिटिश लिंग्वा की ओर से आयोजित की जा रही है। ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डॉ. बीरबल झा ने बताया कि देश में एक जुलाई से लागू जीएसटी को लेकर जनता में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने के लिए सेमिनार में कई अर्थशास्त्री और चार्टर्ड अकाउंटेट जीएसटी के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।
डॉ. झा ने कहा, "आज देश में व्यापारी के साथ-साथ आम जनता भी जीएसटी की वजह से परेशान है। इसलिए लोगो में जीएसटी को लेकर जागरूकता के उदेश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "हमारे देश में सिर्फ एक प्रतिशत जनता ही इनकम टैक्स देती है। इस कारण सरकार को राष्ट्र निर्माण में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जीएसटी को लेकर अभी लोगों में काफी भांतियां हैं, जिसे दूर करना बेहद जरूरी है। अगर राष्ट्र निर्माण की गति बेहतर करनी है, तो 10 प्रतिशत से अधिक जनता को कर के दायरे में लाना होगा।"
डॉ. झा ने कहा कि रेडियो और टीवी पर भी जीएसटी को लेकर समझाया जा रहा है, जो एकतरफा संवाद होता है। सेमिनार में लोग विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर जीएसटी को गहराई से समझ पाएंगे। लोगों से अपील की जाती है कि सेमिनार में आकर जीएसटी से संबंधित जानकारी बढ़ाएं।


