Top
Begin typing your search above and press return to search.

सचिन ने अंडर-19 भारतीय टीम के सफलता का श्रेय मूलभूत सुविधाओं को दिया

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी सफलता का श्रेय देश में खेल के लिए मौजूद मूलभूत सुविधाओं को दिया

सचिन ने अंडर-19 भारतीय टीम के सफलता का श्रेय मूलभूत सुविधाओं को दिया
X

कोलकाता। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी सफलता का श्रेय देश में खेल के लिए मौजूद मूलभूत सुविधाओं को दिया। सचिन ने कहा कि इस बड़ी प्रतियोगिता में भारतीय टीम बाकी प्रतिद्वंद्वियों से बहुत आगे रही।

सचिन ने कोलकाता फुल मैराथन के दौरान संवाददाताओं से कहा, "उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने का श्रेय बीसीसीआई को जाता है। पिछले 15 सालों में क्रिकेट में बदलाव आया है, फील्डिंग के स्तर में बदलाव आया है। यह सब कुछ अच्छी मूलभूत सुविधाओं और मैदान के रखरखाव की वजह से हुआ है। यह चीज मैदान पर दिखती है।"

सचिन ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया .. उनकी योजना और निष्पादन शीर्ष पर रहा। यही कारण है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बाकी टीमों से अलग रहा।"

भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड में हुए फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता।

तेंदुलकर ने कहा, "यह एक अद्भुत उपलब्धि है और ऐसे सपने को साकार करने के लिए टीम को एक साथ मिलकर काम करना होता है। हम यह करने में सफल रहे।"

सचिन ने कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की।

सचिन ने कहा, "बिना किसी संदेह के द्रविड़ का योगदान बहुत बड़ा है और इस चीज टीम और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए अहम साबित हुई है। उन्होंने (द्रविड़) खुद ने कहा कि राहुल (द्रविड़), पारस (महमबेरी) और (क्षेत्ररक्षण कोच) अभय (शर्मा) भी इसमें शामिल हैं। उन सभी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।"

मैराथन के बाद तेंदुलकर ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों के साथ बने रहने की कोशिश करनी चाहिए और इस दौरान उन्हें फिट रहना चाहिए।

सचिन ने कहा, "जब मैं युवाओं को पहली लाइन में खड़े देखता हूं तो सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए मेरा एक ही संदेश होता है, अगर आप उन्हें पकड़ सकते हो तो पकड़ कर दिखाओं। वह आगे निकल जाएंगे। यह समय उनके साथ बने रहने का हैं। उन्हें संदेश मिल चुका हैं अब वरिष्ठ खिलाड़ियों को उसका जवाब देना है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it