रूस की 2018 में होने वाले मध्यावधि चुनाव में दखल की योजना : टिलरसन
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि रूस पहले से ही अमेरिका में 2018 में होने वाल मध्यावधि चुनावों में दखल देने की कोशिश में जुटा है

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि रूस पहले से ही अमेरिका में 2018 में होने वाल मध्यावधि चुनावों में दखल देने की कोशिश में जुटा है और वाशिंगटन 2016 के चुनाव की तरह ही उसकी दखलदंजादी पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं है। टिलरसन ने 'फॉक्स न्यूज' को दिए साक्षात्कार में कहा, "अगर दखल देने की उनकी मंशा है तो वे इसके लिए रास्ते तलाश लेंगे। हम कदम उठा सकते हैं, लेकिन एक बार यह तय हो जाए कि वे ऐसा करने जा रहे हैं क्योंकि पहले से ही इसकी कवायद शुरू करना कठिन है।"
उन्होंने कहा, "रूस पहले से ही अमेरिका में 2018 में कांग्रेस के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है जैसा कि उसने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में किया था।"
टिलरसन ने कहा, "अमेरिका के लिए आंखें मूंद लेने के बजाय रूस का मुकाबला करना जरूरी है।"
खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोमपियो ने भी पिछले महीने यही आकलन किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरी तरह से लगता है कि रूस इस साल होने वाले मध्यावधि चुनाव में प्रभाव डालने की कोशिश करेगा।
अमेरिकी खुफिया समुदाय ने 2017 में जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मदद करने के मकसद से एक अभियान चलाया था।
ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह कहा कि वह रूस पर नई पाबंदी नहीं लगाएगा क्योंकि प्रतिबंध लगाने की चेतावनी से ही काम चल जा रहा है।


