हाथी के हमले में ग्रामीण घायल
क्षेत्र के गांवों में हाथियों का उत्पात अब आम बात हो चुका है

खरसिया। क्षेत्र के गांवों में हाथियों का उत्पात अब आम बात हो चुका है। कुछ दिन पूर्व बरभौना तो अब ग्राम तेन्दुमुड़ी में हाथी ने आक्रमण कर ग्रामीण को बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना गुरूवार की देर शाम ग्राम तेंदूमूडी में घटित हुई ।
जंगली हाथी ने ग्रामीण उपासराम राठिया पर सूंड से हमला कर दिया जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल सरपंच एवं परिजनों ने उपचार के लिए ग्रामवासियों के साथ ग्रामीण को खरसिया हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डॉ. एसके अग्रवाल एवं ललिता राठिया द्वारा प्रारंभिक उपचार करने के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया।
बीट में हमेशा अनुपस्थित रहते है वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर जिसके चक्कर में ग्रामीणों में दिखा आक्रोश। अलबत्ता भाजपा नेता श्री चंद रावलानी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घायल का हाल-चाल जानने के लिए खरसिया सिविल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायल का हर संभव उपचार किए जाने की बात कही।


