महिलाओं में चोटी काटने की अफवाह, कांगनहेड़ी में पुलिस खाली हाथ
राजधानी की महिलाओं में चोटी और बाल कटने की अफवाहें बहुत तेजी से फैल रही हैं और हरियाणा के इलाकों से अब यह दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी सुनाई दे रही हैं

नई दिल्ली। राजधानी की महिलाओं में चोटी और बाल कटने की अफवाहें बहुत तेजी से फैल रही हैं और हरियाणा के इलाकों से अब यह दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी सुनाई दे रही हैं। छावला और कांगनहेड़ी गांव में तीन महिलाओं के बाल काटने का मामला ऐसा फैला कि हर कोई हैरान रह गया। आसपास ना कोई दिखाई देता है और न ही कोई आने जाने की आहट फिर भी शिकायत होती है कि बाल काट लिए गए। छावला इलाके के कांगनहेड़ी गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है कि कोई है जो महिलाओं के बाल व चोटी काट ले जा रहा है।
गांव में एक के बाद एक तीन घटनाएं सामने आ गई इसमें मुनेश नाम की महिला के रविवार सुबह करीबन 11 बजे बाल कटे तो श्रीदेवी के आठ बजे शाम व ओमवती की चोटी रात 10 बजे काटे जाने का मामला सामने आया।
महिलाओं का कहना हैं कि जोर से सिर दर्द होता है उसके बाद अचेतावस्था में पहुंच जाती हैं फिर उनके बाल कटे मिलते हैं। बाल काटने वाला ना तो कोई इंसान अभी तक किसी को दिखा ना किसी की आहट हुई। पूरा मामला अजीबो गरीब ढंग का है और आज भी पुलिस को इस तरह की अफवाहों की सूचनाएं मिलती रहीं। हालांकि अब दिल्ली पुलिस हैरान जरूर है कि यह सब कैसे हो रहा है। अभी तक पुलिस की जांच में कुछ भी सामने नही आया है। गांव में कुछ लोगों ने घरों के बाहर लाल रंग से हाथों के थापे भी लगा दिए हैं ताकि बाल कटने से बचाए जा सकें।
पुलिस के अधिकारी भी इन मामलों को लेकर पशोपेश में हैं और कांगनहेड़ी में जहां यह घटनाएं सामने आईं वहां भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।
लोगों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है लेकिन जांच अधिकारी मानते हैं कि समझ नही आ रहा कि इसमें आरोपी की खोजबीन कैसे शुरू की जाए। शिकायतों को देखते हुए पुलिस तमाम कड़ियों को जोड़कर देख रही हैं कि इन हवा हवाई बातों में कोई दम हैं या कोरी अफवाहें।


