रामनाथ कोविंद सौनी योजना के लिंक चार के चरण दो का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन जसदण के निकट घेला सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां अायोजित एक कार्यक्रम में सौनी योजना के लिंक चार के चरण दो का उद्घाटन करेंगे
राजकोट। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन आज यहां जसदण के निकट घेला सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां अायोजित एक कार्यक्रम में सौनी योजना के लिंक चार के चरण दो का उद्घाटन करेंगे।
कोविंद नर्मदा नदी पर मध्य गुजरात के केवडिया में बने सरदार सरोवर बांध के ओवरफ्लो होकर बेकार बह जाने वाले पानी को सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में भरने वाली सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना यानी सौनी योजना के चरण दो के लिंक चार का उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित भी करेंगे।
इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हुई थी। बाद में वह राजकोट हवाई अड्डे से नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे। कल दो दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहले दिन अहमदाबाद में महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का दौरा किया था तथा महेसाणा में जैन संत पद्मसागरसुरीश्वर जी महाराज के 83 वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की थी। उन्होंने राजधानी गांधीनगर के राजभवन में रात्रि विश्राम किया था।


