रामनाथ कोविंद ने यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रख्यात वैज्ञानिक यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रख्यात वैज्ञानिक यशपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कोविंद ने प्रो.यशपाल की पत्नी को भेजे शोक संदेश में कहा, “ मुझे आपके पति प्रो. यशपाल के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ। उनका निधन हमारे देश और वैज्ञानिक समुदाय के लिए बड़ी क्षति है।
” उन्होंने कहा कि प्रो.यशपाल ने योजना आयोग के मुख्य परामर्शदाता, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और इंटरनेशनल सेंटर फार थियोरेटिकल फिजिक्स की वैज्ञानिक परिषद् के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर देश की सेवा की।
वह ब्रह्मांडीय तरंगों के अध्ययन में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे और नब्बे के दशक में अपने विज्ञान आधारित कार्यक्रम ‘टर्निंग प्वाइंट’ से एक प्रसिद्ध हस्ती बन गये थे।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रो.यशपाल को पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया गया था। राष्ट्रपति ने कहा,“ मैं प्रो यशपाल के परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के लिए शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।”


