दक्षिण कश्मीर में दूसरे दिन भी रेल सेवाएं रही बाधित
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत और नौ अन्य नागरिकों के घायल होने के बाद सुरक्षा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत और नौ अन्य नागरिकों के घायल होने के बाद सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन भी रेल सेवा बाधित रही।
इसी बीच, शोपियां में हुई घटना को लेकर उत्तर कश्मीर में रविवार को अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से बाधित रेल सेवा को आज पुन: बहाल कर दिया गया।
इस घटना के संबंध में सेना पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। सेना के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की ओर से किए जा रहे भारी पथराव को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं थीं।
पथराव में सेना का एक जेसीओ और सात अन्य सैनिक भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना के संबंध में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुबह यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षा कारणों से दक्षिण कश्मीर में सभी रेल सेवाओं को राेक दिया गया है।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से कल रात जारी किए गए ताजा परामर्श के बाद दक्षिण कश्मीर में सभी रेल सेवाओं को राेक दिया गया है।
बडगाम-श्रीनगर से अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू के बनिहाल के बीच सभी रेल सेवाएं रोक दी गयी हैं। उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम से बारामूला रेल मार्ग पर सभी ट्रेनें समय से चलेंगी।


