हायर सेकेण्डरी विद्यालय सकराली में समस्याओं का अंबार
डभरा के सकराली में स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है

प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई पहल नहीं
डभरा। डभरा के सकराली में स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। वहीं विद्यालय का निर्माण गुणवत्ताविहीन होने के कारण जर्जर होकर गिरने की स्थिति में है। शासन-प्रशासन को समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद उनकी कानों तक जू तक नहीं रेंग रहा है, ऐेसे में खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी उठा रहे है ऐसे स्थिति में उनका भविष्य अंधकार मय लग रहा है।
गौरतलब है कि ब्लाक डभरा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय सकराली बुनियादी सुविधाओं के लिए बरसों से तरस रहा है। शासन द्वारा सन् 2009 में हाई स्कूल शुरू किया गया था, इसके बाद सन् 2013 में हायर सेकेण्डरी विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है विद्यालय भवन के कई जगहों में दरारे पड़ चुका है और सभी कमरों के फर्श उखड़ चुका है,जबकि भवन का निर्माण आरईएस विभाग द्वारा निर्माण कराया गया है जो कि गुणवत्ता विहीन निर्माण होने के कारण हाई स्कूल जर्जर है।
इस विद्यालय में कुल 317 बालक बलिकाएं अध्यापन कर रहें है जिसमें कक्षा 10वीं में 27 छात्र व 43 छात्राएं एवं 12वीं कक्षा में 27 छात्र व 31 छात्राएं पढ़ाई कर रहे है परन्तु जब से विद्यालय संचालित हुआ है तब से व्याख्याता शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में प्रमुख शिक्षक के पद रिक्त है विषय भौतिक, रसायन, संस्कृत के एक एक पद रिक्त है वही वाणिज्य विषय के स्वीकृत है।
मगर आज तक वाणिज्य विषय शुरू नहीं किया गया है ग्रन्थपाल के एक पद व्यायाम शिक्षक एक पद व भृत्य के तीन पद आकस्मिक निधि भृृत्य के एक पद रिक्त हैं आज तक शासन के शिक्षा विभाग द्वारा नवीन पदस्थापना के लिए कोई ध्यान नहीं दिया इस कारण विद्यालय में अध्यापन कर रहें छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है जबकि अभी मार्च माह में 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षा होगी।
प्रमुख विषयों में व्याख्याता शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है खास कर भौतिक एवं रसायन विज्ञान का कोर्स अधूरा रहा है। जबकि हायर सेकेण्डरी विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरे विषयों के शिक्षकों द्वारा कोर्स पूरा करने की बात सामने आ रही है। ग्राम सकराली के ग्रामीण बिहारी खुंटे, दिनकर भास्कर, श्यामकुमार ने कहा कि ग्राम सकराली के हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी कई वर्षो से है शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया आज तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है शिक्षा का स्तर गिर रहा है।
विद्यालय की समस्या के बारे सूचना दी गई है- प्राचार्य
इस संबंध में शास.उच्च.माध्य.विद्यालय सकराली के प्राचार्य जे.पी.टंडन ने कहा कि विद्यालय भवन की हालत खराब है कमरे अन्दर फर्श उखड़ चुकी है और विद्यालय में प्रमुख विषयों के शिक्षकों की कमी है इस बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।
शिक्षकों की कमी के बारे में पत्र व्यवहार की गई है-बीईओ
इस संबंध में बीईओ डभरा ताराचंद भोई ने कहा कि शाउमावि सकराली में शिक्षकों की कमी है रिक्त पदो के शिक्षकों के नियुक्ति के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।


