लाला लाजपत राय की जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर आदरांजलि।”
महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर आदरांजलि — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2018
Tributes to the great freedom fighter Punjab Kesari Lala Lajpat Rai on his birth anniversary #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2018
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें एक न्याय परायण और साहसी नेता के रूप में याद करते हैं जिन्होंने खुद को भारत की आजादी के प्रति समर्पित कर दिया था। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”
Punjab Kesari Lala Lajpat Rai left an indelible mark on India’s history. We remember him as a righteous and courageous leader who dedicated himself towards India’s freedom. Tributes to him on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन।”
महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन । #LalaLajpatRai #लालालाजपतराय pic.twitter.com/nOwZBZeQRr
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 28, 2018
गौरतलब है कि लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ था। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि दी गई थी।


