दिल्ली में 'प्रतिभा नाट्य उत्सव' शुरू
प्रख्यात नाटककार एवं निर्देशक दया प्रकाश सिन्हा के नाटकों पर आधारित छह दिवसीय 'प्रतिभा नाट्य उत्सव' यहां मंगलवार से शुरू हो गया

नई दिल्ली। प्रख्यात नाटककार एवं निर्देशक दया प्रकाश सिन्हा के नाटकों पर आधारित छह दिवसीय 'प्रतिभा नाट्य उत्सव' यहां मंगलवार से शुरू हो गया, जिसका आयोजन 31 दिसंबर तक रोजाना शाम 6.30 बजे राष्ट्रीय नाट्य संस्था परिसर में किया जा रहा है। सुमुखा नाट्य संस्था दिल्ली द्वारा आयोजित इस नाट्योत्सव में देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों द्वारा दया प्रकाश सिन्हा के नाटकों की प्रस्तुतियां प्रस्तावित हैं, जिनमें सादर आपका (लखनऊ), अपने अपने दांव (मुंबई), सम्राट अशोक (गोरखपुर), कथा एक कंस की, इतिहास और रक्त-अभिषेक (दिल्ली) नाटक मंचित किए जाने हैं।
इस नाट्य-उत्सव के संयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि देश में इस तरह का यह एकदम अलग, पहला नाट्य-उत्सव है, जिसमें किसी एक नाटककार के नाटकों की ही प्रस्तुतियां की जा रही हैं और सुखद बात यह है कि नाट्योत्सव का समापन नाटक 'रक्त-अभिषेक' से किया जा रहा है, जिसका निर्देशन स्वयं सिन्हा करेंगे।


