हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
सिर्फ दो बीघा जमीन के लिए दो व्यक्तियों की हत्या और दर्जन भर से अधिक लोगों को घायल करके भागे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

नई दिल्ली। सिर्फ दो बीघा जमीन के लिए दो व्यक्तियों की हत्या और दर्जन भर से अधिक लोगों को घायल करके भागे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी को दबोचा। आरोपी की पहचान देवली निवासी सिकंदर (26) के रूप में की गई, जिसने राजस्थान के भरतपुर में जमीन के विवाद में दो लोगेां की हत्या कर दी थी।
जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि 14 जुलाई को भरतपुर के उचैन जिले में सिकंदर ने अपने रिश्तेदारों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। दिल्ली से सिकंदर कई गाड़िय़ों में 50-60 लोगों को लेकर उचैन पहुंचा था, जहां करीब सौ राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दी थी। आरोपियों के पास बंदूक, लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपियों के दिल्ली से जुड़े होने के सुराग मिले थे, जिसके बाद एसीपी ऑपरेशन केपी सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, एसआई प्रवेश कसाना, योगेश तंवर की टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसी बीच एएसआई दयानंद को सूचना मिली कि आरोपी सिकंदर तिगड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है और सांसी समुदाय से सम्बंध रखता है। गुप्त सूचना के बाद आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से जिंदा कारतूस सहित देशी कट्टा बरामद हुआ था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने रिश्तेदार शिवलाल के कहने पर वह वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उचैन जिले में ही वह पैदा हुआ था और बाद में अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गया। आरोपी ने बताया कि जमीन को लेकर उसका पुराना विवाद था।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली से कई कारों में आदमी लेकर वह उचैन पहुंचा था, जहां खेत जोत रहे किसानों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी किसानों को सिकंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारा पीटा और सैकड़ों राउंड गोली चलाई। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए थे, तो वहीं दो लोगेां की मौत हो गई थी। आरोपी अपने परिवार के साथ मिलकर सांसिए का काम करता है और नेब सराय थाना इलाके का कुख्यात है। आरोपी इससे पहले भी नौ अन्य मामलों में संलिप्त रहा है।


