पीेएम मोदी ने तुइरियल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 60 मेगावाट की तुइरियल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।

एजल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 60 मेगावाट की तुइरियल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया। मोदी ने असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा में इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि परियोजना से प्रतिवर्ष 25 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा जिससे राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही सिक्किम और त्रिपुरा के बाद मिजोरम बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होने वाला पूर्वोत्तर का तीसरा राज्य बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिजोरम में बिजली उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुये केंद्र सरकार इसे बड़ा बिजली निर्यातक राज्य बनाने का प्रयास करेगी।
लगभग दो दशक की अवधि में 1302 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को तैयार किया गया है। इसे 2006 में पूरा कर लिया जाना था, लेकिन केवल 30 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद जून 2004 में विरोध-प्रदर्शन के बाद काम रोक दिया गया था।
नीपको के सतत प्रयास और बिजली तथा पूर्वोत्त क्षेत्र विकास मंत्रालय के समर्थन के बाद जनवरी 2011 में इस पर दोबारा काम शुरू किया जा सका।


