पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को किये जाने वाले संबोधन के लिये एक बार फिर लोगों से सुझाव देने का अनुरोध किया है
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को किये जाने वाले संबोधन के लिये एक बार फिर लोगों से सुझाव देने का अनुरोध किया है।
मोदी इस बार 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से चौथी बार देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन के लिये अपने सुझाव भेजे। उन्होंने यह सुझाव नरेंद्र मोदी एेप पर भेजने के लिये कहा है।
मोदी ने कहा कि संबोधन के लिये एेप पर जो सुझाव मिले हैं वह विविधतापूर्ण और शिक्षाप्रद हैं। गौरतलब है कि मोदी ने जनता से संवाद के अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में भी इस बार 30 जुलाई के संबोधन में लोगों से स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिये सुझाव आमंत्रित किये थे।
उन्होंने कहा था कि लालिकले की प्राचीर से देश को संबोधन के समय मैं केवल एक माध्यम हूं और यह एक व्यक्ति नहीं 125 करोड़ देश वासियों की आवाज होती है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान उन्हें देश के हर हिस्से से संबोधन के लिये सुझाव मिले थे। इनमें संबोधन के बहुत लंबा होने की “शिकायतें” भी थीं। मोदी ने इस बार अपना भाषण छोटा रखने की बात भी कही है।


