आपातकाल का विरोध करने पर जेल गए लोगों को मिले पेंशन: त्यागी
जनता दल (यू) के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने केन्द्र सरकार से आपातकाल का विरोध करने के कारण जेल गए लोगों को सम्मानित करने और 15000 रुपये की मासिक सम्मान राशि देने की मांग की है ।

नयी दिल्ली। जनता दल (यू) के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने केन्द्र सरकार से आपातकाल का विरोध करने के कारण जेल गए लोगों को सम्मानित करने और 15000 रुपये की मासिक सम्मान राशि देने की मांग की है ।
त्यागी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को भेजे पत्र में कहा है कि 1975 में आपातकाल का विरोध करने के दौरान देश में कुछ लोगों ने अपना घर , नौकरी और व्यवसाय दाव पर लगा दिया था । इनमें से बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति इस समय खराब है ।
उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग विधायक या सांसद नहीं बन पाये है और न ही किसी सरकारी लाभ के पद पर हैं । जद यू नेता ने ऐसे लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए ‘ लोकतंत्र सेनानी सम्मान कोष ’ गठित करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि आपातकाल का विरोध करने वालों में कुछ लाेग केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हैं और कुछ मुख्यमंत्री भी हैं ।
उन्होंने इन लोगों को भी सम्मानित करने का भी सरकार से अनुरोध किया है ।


