दिल्ली के एम्स की तरह मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी भिंड अस्पताल में
मध्यप्रदेश के भिंड में स्थित शासकीय जिला अस्पताल के मरीजों को दिल्ली के एम्स की तरह की ऑनलाइन सुविधायें मिलेंगी

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में स्थित शासकीय जिला अस्पताल के मरीजों को दिल्ली के एम्स की तरह की ऑनलाइन सुविधायें मिलेंगी।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अजीत मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के भिंड के शासकीय जिला अस्पताल में मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए पंजीयन कक्ष के बाहर लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और न ही ओपीडी में जाकर चिकित्सक को ढूढ़ना पड़ेगा। मरीज घर से रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सक से अपॉइंटमेंट लेकर सीधा दिखाने आ सकेगा।
जिला अस्पताल 1 जनवरी 2018 से ई-हॉस्पिटल बन जाएगा। यहां दिल्ली के एम्स की तरह मरीजों को ऑनलाइन सुविधाएं मिलेगी। जिला अस्पताल के ई-हॉस्पिटल होने से घर बैठक कर ऑनलाइन देखा जा सकेगा कि कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर हैं। किस चिकित्सक से अपॉइंटमेंट लेना है। इसके साथ ही मरीजों की स्थिति भी ऑनलाइन दिखाई देगी।
यह सिस्टम रिसेप्शनिस्ट की तरह काम करेगा। इसके द्वारा मरीजों का रिकार्ड देखने के साथ, बीमारियों का रिकार्ड अपडेट भी रहेगा। मरीज रजिस्ट्रेशन घर बैठकर भी ऑनलाइन करा सकेंगे।


