कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से एक आंध्र निवासी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गत सोमवार को मारे गये तीन आतंकवादियों में से एक हैदराबाद निवासी का था और ‘अंसार गत्वातुल हिंद (एजीएच)’ नामक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था

जम्मू कश्मीर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गत सोमवार को मारे गये तीन आतंकवादियों में से एक हैदराबाद निवासी का था और ‘अंसार गत्वातुल हिंद (एजीएच)’ नामक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एजीएच ने अपने वेबसाइट अल नस्र पर दावा किया कि मारा गया तीसरा आतंकवादी आंध्र प्रदेश के हैदराबाद का निवासी था। उस आतंकी की अब तक अाधिकारिक तौर पर पहचान नहीं की जा सकी है और उसे विदेशी आतंकवादी बताया जा रहा है।
वेबसाइट पर मारे गये तीसरे आतंकवादी का नाम मोहम्मद तौफीक उर्फ सुल्तान जबुल अल हिंदी उर्फ जर्र अल हिंदी के रुप में की गई है तथा वह 2017 में संगठन में शामिल हो गया था।
गत 12 मार्च को अनंतनाग के हाकूरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकियों में से दो की पहले ही पहचान की जा चुकी है। इनमें एक इसा फजिली श्रीनगर के सोउरा का निवासी था जबकि दूसरा उसी जिले के कोकरनाग का निवासी सैयद शफी था।
एजीएच घाटी में 2017 में अस्तित्व में आया जब अगस्त में तीन स्थानीय आतंकवादियों को त्राल के गुलाब बाग में ढेर कर दिया गया था। इनमें त्राल निवासी जाहिद अहमद भट और मोहम्मद इशाक भट तथा पुलवामा निवासी मुहम्मद अशरफ डार मारे गए। मारे गए आतंकवादी शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े थे लेकिन फिर बाद में कुख्यात आंतकी जाकिर मूसा के नेतृत्व वाले एजीएच में शामिल हो गए थे।


