प्रवासी भारतीयों को देश और राज्य के लिए भी कुछ करना चाहिए: शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि युवा प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अन्य देशों में सफल हो सकते हैं तो उन्हें इस देश और राज्य के लिए भी कुछ करना चाहिए

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि युवा प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अन्य देशों में सफल हो सकते हैं तो उन्हें इस देश और राज्य के लिए भी कुछ करना चाहिए।
चौहान ने यहां फ्रेंड्स ऑफ एमपी कॉन्क्लेव में लगभग दो दर्जन देशों से आए प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ऐसे प्रवासी भारतीय उद्यमियों को मध्यप्रदेश से जोडा जाए, जो दूसरे देशों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।
Madhya Pradesh is foremost in the world in terms of Agriculture. We are consistently maintaining a double-digit growth rate. Significant efforts have been put to develop infrastructure in the state: CM Shivraj Singh Chouhan at #FriendsofMPConclave2018 in Indore pic.twitter.com/EpsFeJrdux
— ANI (@ANI) January 4, 2018
चौहान ने कहा कि विश्व की विभिन्न समस्याओं का समाधान भारतीय चिंतन के माध्यम से किया जा सकता है। और यह भी गर्व की बात है कि प्रवासी भारतीय आज भी विदेशों में भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और प्रवासी भारतीयों के हित में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।
Main khuli aakhon se sapne dekhta hoon aur use poora karne mein poora dum laga deta hoon, iss liye Madhya Pradesh badal raha hai: CM Shivraj Singh Chouhan in Indore at #FriendsofMPConclave2018 pic.twitter.com/rEqqigaYL0
— ANI (@ANI) January 4, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया की अवधारणा के आधार पर कार्य करना प्रारंभ किया है, उसी तर्ज पर न्यू मध्यप्रदेश बनाने की तैयारी चल रही है। राज्य में बिजली, सडक, पानी, सिंचाई और अन्य ढांचागत सुविधाएं बढायी गयी हैं।
इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल, मुख्य सचिव बी पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस के मिश्र और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


