नीतीश ने छात्रों के साथ मारपीट के मामले में बीरेन सिंह से की बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टी), मणिपुर में राज्य के छात्रों के साथ मारपीट मामले में आज वहां के मुख्यमंत्री एन0 बीरेन सिंह से बातचीत की।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टी), मणिपुर में राज्य के छात्रों के साथ मारपीट मामले में आज वहां के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बातचीत की।
कुमार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री सिंह से आज सुबह दूरभाष पर बातचीत कर उनसे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही बिहारी छात्रों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के वरीय अधिकारियों को भी मणिपुर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मामले को देखने का निर्देश दिया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर ने मणिपुर के पुलिस महानिदेशक से इस संदर्भ में बात की। इसके अलावा गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मणिपुर के गृह सचिव से भी बातचीत की है।
उल्लेखनीय है कि एनआईटी, मणिपुर में बिहार समेत अन्य राज्यों के छात्रों पर सोमवार को हमला हुआ है। खबर है कि स्थानीय छात्रों एवं लोगों के हमले और फिर पुलिस लाठीचार्ज में बिहार के 35 से अधिक छात्र घायल हो गये है। घायल छात्रों ने हमले का वीडियो और घायल छात्रों की तस्वीर भेजकर बिहार सरकार से मदद की गुहार लगायी है।


