ईद की नमाज़ में नीतीश कुमार भी शामिल
बिहार में ईद का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है । राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह आठ बजे ईद की नमाज़ अदा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए
पटना। बिहार में ईद का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है । राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह आठ बजे ईद की नमाज़ अदा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए ।
इस दौरान कुमार ने राज्य और देश के लोगों को ईद की बधाई दी । उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का त्योहार है जिसे लोग परस्पर सहयोग से मनाते हैं । ईद की नमाज को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे ।
गांधी मैदान के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी । मैदान के चारों मुख्य प्रवेश द्वार पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी थी ।
राजधानी पटना के स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के अलावा विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा की । इसके अलावा बिहार के अन्य हिस्सों में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया तथा लोगों ने नमाज अदा की ।
मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी , हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राज्य के लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।


