राजकुमारी डायना पर बनी नयी डाॅक्यूमेंट्री
ब्रिटेन में राजकुमारी डायना पर बनी एक नयी डाॅक्यूमेंट्री में ब्रिटेन के युवराज विलियम और हैरी ने अपनी मां की मौत से पहले टेलीफोन पर की गयी अंतिम बातचीत के बारे में बताया है
लंदन। ब्रिटेन में राजकुमारी डायना पर बनी एक नयी डाॅक्यूमेंट्री में ब्रिटेन के युवराज विलियम और हैरी ने अपनी मां की मौत से पहले टेलीफोन पर की गयी अंतिम बातचीत के बारे में बताया है । “ डायना,अवर मदर:हर लाईफ एंड लेगेसी ”डाॅक्यूमेंट्री 31 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी की जाएगी।
फिल्म के कार्यकारी निदेशक निक केंट ने बताया,“ किसी ने भी इस बातचीत को दोनों बेटों के उस नजरिए से नहीं बताया जिसमें वे अपनी मां को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं और सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।’’ उन्होंने बताया कि डाॅक्यूमेंट्री में युवराज हैरी ने अपनी मां की हाजिरजवाबी का खूब जिक्र किया है। उन्होंने इसमें अपने माता-पिता के तलाक, तलाक के बाद पिता की मानसिक स्थिति, डायना की मौत का दुखद समाचार,सदमे की इस घड़ी को झेलने और इसके बाद की स्थितियों का वर्णन किया है।
डाॅक्यूमेंट्री में राजकुमारी डायना के जीवन से जुड़े विवादित पहलुओं के बारे में नहीं दिखाया गया है और इसमें उनके मानवता से जुड़े कल्याण कार्याें जैसे एड्स और खनन से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी है।


