नक्सलियों ने रेल की पटरियां उखाड़ी,4 वाहनों को जलाया
छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले 24 घटों में नक्सलियों ने कई विध्वंसकारी घटनाओं को अंजाम देते हुए रेल की पटरियां उखाड़ कर रेल मार्ग बाधित कर दिया

जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले 24 घटों में नक्सलियों ने कई विध्वंसकारी घटनाओं को अंजाम देते हुए रेल की पटरियां उखाड़ कर रेल मार्ग बाधित कर दिया।
वहीं कई स्थानों पर सड़क निर्माण में लगे चार वाहनों को आग लगा कर निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
पिछले दो दिन में नक्सली 24 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर चुके हैं। नक्सलियों के तांडव को देखते हुए बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने सभी थानों को अलर्ट पर रखा है।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बैलाडिला -विशाखापटनम रेल मार्ग पर भांसी और किरन्दुल के बीच कल रात नक्सलियों ने रेल पटरी उखाड़ दीं, जिससे कल रात ही लौह अयस्क भरकर आ रही मालगाड़ी का एक इंजन और सात डिब्बे पटरी से उतर गये। कल रात से यह रेल मार्ग बाधित हो गया है।
विशाखापटनम से राहत रेल पहुंच कर कड़ी सुरक्षा के बीच रात में ही मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार आज दोपहर बाद रेल मार्ग प्रांरभ होने की उम्मीद है।
वहीं बीजापुर जिले के नेलसनार के फूलगुट्टा में नक्सलियों ने आज सुबह सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में नक्सलियों ने एक अन्य मशीन को आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा के आदेश के बाद सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र में व्यापक गश्त की जा रही है।


