मुंबई: अंधेरी पूर्व इलाके में दुकान में लगी भीषण आग, 10 की मौत
मुंबई के अंधेरी पूर्व इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग फंस गए

मुंबई। मुंबई के अंधेरी पूर्व इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग फंस गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन के अनुसार, आग सुबह लगभग 4.15 बजे साकीनाका के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर स्थित भानू फारसन दुकान में लगी।
यह आग 200 फुट की इमारत में लगी, जो ढह गई।
दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ो, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे।
घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट की भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि, आग से कई लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।
#FLASH: 10 people dead in a fire that broke out at a shop on Khairani road in #Mumbai in the early morning hours pic.twitter.com/H9N3J5bTpR
— ANI (@ANI) December 18, 2017


