16 हजार से अधिक के हुए चालान, लाइसेंस भी किए जब्त
नववर्ष के जश्न मनाने के लिए राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या में इस बार जबरदस्त इजाफा दिखाई दिया

नई दिल्ली। नववर्ष के जश्न मनाने के लिए राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या में इस बार जबरदस्त इजाफा दिखाई दिया। नए साल के स्वागत में जमकर लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने 16720 गाड़ियों के मालिकों को चालान थमा दिया।
इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या 1752 रही जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीबन दोगुनी है। बीते वर्ष नए साल के मौके पर 889 लोगों का शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से चालान किया गया।
बता दें कि बीते वर्ष नए वर्ष के अवसर पर करीबन 13260 लोगों के चालान किए गए थे। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन ऐसे लोगों के प्रति हम कोई नरमी नहीं बरतेंगे। दिल्ली पुलिस ने यातायात उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए करीबन 435 चेक प्वाइंट बनाए थे जिसमे से 126 चेक प्वाइंट विशेष तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए किए गए।
जिन इलाकों में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का सबसे अधिक चालान काटे गए उनमें कनाट प्लेस, हौज खास, साकेत, वसंत कुंज, खान मार्केट, क्रॉस रिवर माल और रोहिणी के कई इलाके थे।
उन्होने बताया कि शराब पीकर चलने वालों के लाइसेंस जब्त करने के मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत कई वाहन चालकों के लाइसेंस भी जब्त कर लिए गए। यह लाइसेंस कम से कम तीन महीने तक के लिए जब्त किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यातायात पुलिस ने लाइसेंस जब्त करने की कार्रवाई की है।
बीती रात हुए कुल चालान में तेज गति से चलने पर 193 लोगों को व खतरनाक ड्राइविंग के लिए 507 व बिना हेल्मेट चलने वाले 3665 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जबकि वन वे में वाहन चलाने के जुर्म में भी 1125 लोगों को जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि 2016 में कुल 13260 चालान नए साल पर किए गए थे जिसमें 4022 चालान दो पहिया वाहनों के काटे गए थे जो बिना हेलमेट चल रहे थे। जबकि 2015 में बिना हेल्मेट चलने वाले कुल 730 चालान काटे गए थे व कुल 6486 लोगों को यातायात नियमों के पालन न करने पर सजा दी गई थी।


